Tuesday, 15 August 2017

अखिलेश यादव ने फ़ोन कर रुकवाई ऑक्सीजन सप्लाई, दिए गए 5 करोड़ रुपए ???

एक बड़ी ही गंभीर जानकारी सोशल मीडिया द्वारा प्राप्त हो रही है
बता दिए की मीडिया ने काफ़िल खान को हीरो बनाया था, पर सोशल मीडिया ने ही उसकी सच्चाई देश के सामने लायी थी

इसलिए सोशल मीडिया पर जो जानकारियां आती है उन्हें नजरअंदाज करना मूर्खता है
योगी सरकार को इस जानकारी की जल्द से जल्द जांच करवानी चाहिए, और दोषियों को चाहे वो कोई भी हो उन्हें दण्डित किया जाना चाहिए






प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गोरखपुर में ऑक्सीजन सप्लायर को फ़ोन किया
उसे 5 करोड़ रुपए भी दिए गए
ये सब राजनीती के लिए किया गया, योगी को लोगों का हत्यारा साबित करने के लिए

हालाँकि ये जानकारियां सोशल मीडिया के जरिये हमे प्राप्त हुई है इसलिए हम इसकी पुष्टि नहीं करते
अपितु इसकी जांच की मांग करते है

बता दें की मीडिया ने जिस दरिंदे डाक्टर कफील खान को हीरो बनाया था
वो अखिलेश यादव का बेहद करीबी है, और उत्तर प्रदेश के पूर्व DGP जावेद अहमद का रिश्तेदार भी है, जावेद अहमद को मुस्लिम वोटबैंक के लिए अखिलेश यादव ने पुलिस प्रमुख बनाया था

राजनीती के लिए  अखिलेश यादव के पिता ने
राम भक्तों को गोलियों से भुनवा दिया था, राजनीती के लिए सपा किसी भी स्तर तक गिरने वाली पार्टी है, इसलिए सोशल मीडिया के जरिये जो ये जानकारी सामने आयी है, इसकी विस्तृत जांच की जरुरत है

No comments: