Monday, 17 April 2017

जल्द से जल्द लिंक खोल कर वोट करे! सहमत है तो शेयर करे।

मशहूर गायक सोनू निगम द्वारा अज़ान के दौरान लाउडस्‍पीकर इस्‍तेमाल करने को ‘गुंडागर्दी’ बताए जाने पर विवाद हो गया है। सोनू ने सोमवार सुबह एक के बाद एक 4 ट्वीट में अपना गुस्‍सा जाहिर किया था। उन्‍होंने लिखा, ‘ईश्‍वर सबका भला करे। मैं मुस्लिम नहीं हूं और मुझे सुबह अज़ान के चलते उठना पड़ता है। भारत में यह जबरन धार्मिकता कब खत्‍म होगी? बता दूं कि जब मोहम्‍मद ने इस्‍लाम बनाया तब बिजली नहीं थी। एडिसन के बाद भी मुझे यह शोर क्‍यों सुनना पड़ता है? मैं किसी मंदिर या गुरुद्वारे द्वारा उन लोगों को जगाने के लिए बिजली के उपयोग को जायज नहीं मानता जो धर्म पर नहीं चलते। फिर क्‍यों? ईमानदारी? सच्‍चाई? गुंडागर्दी है बस।” सोनू के इन ट्वीट्स ने ट्विटर पर एक नई बहस को जन्‍म दे दिया है। वह सुबह से टॉप ट्रेंड बने हुए हैं और लोग उनके बयान पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।