Monday 6 November 2017

आज़ाद भारत के इतिहास में अबतक के सबसे बेहतरीन PM है मोदी : थेरेसा मे

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे इन दिनों भारत की यात्रा पर हैं
थेरेसा मे ने आज प्रधानमंत्री मोदी और भारत की जमकर तारीफ की और कहा कि

"भारत अब बदल चुका है, भारत अब एक मजबूत देश है, ब्रिटेन के लिये भारत से अच्छे संबंध बेहद जरुरी है और ब्रिटेन हमेशा भारत का हर छेत्र में पार्टनर बनकर रहना चाहता है"

इसके आगे ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि, "1947 के बाद से ही भारत एक आज़ाद देश है और जहाँ तक मेरी समझ है, तो मैं कह सकती हूँ की आज़ाद भारत के इतिहास में नरेंद्र मोदी भारत के सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री है"


ब्रिटिश प्रधानमंत्री भारत के 3 दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुची हुई हैं, बता दें कि थेरेसा मे जुलाई में ब्रिटेन की
प्रधानमंत्री बनी थी
और यूरोप के बाहर उन्होंने सबसे पहले भारत की यात्रा की

थेरेसा मे ने भारतीय छात्रों और ब्रिटेन में काम कर रहे भारतीयों की भी जमकर तारीफ की
जहाँ उन्होंने भारतीय छात्रों को मेधावी बताया वहीँ, ब्रिटेन में काम ककर रहे  भारतीयों को बेहद मेहनती बताया

थेरेसा मे ने भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिसद में परमानेंट सीट का भी समर्थन किया है
और कहा है कि, ब्रिटेन हमेशा भारत का सुरक्षा परिषद् में समर्थन करता रहेगा।

No comments: