Monday 14 August 2017

योगी जी के ऐलान के बाद “काजी” ने मदरसों के लिए फरमान- 15 अगस्त मनाएं, पर मत गाएं राष्ट्रगान : पढ़े पूरी खबर ऐसा क्यों बोला काजी ने



उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में जारी किए आदेश जिसमें राज्य में स्थित सभी मदरसों में आगामी स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान गाने और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश हैं का विरोध शुरू हो गया है। बरेलवी काजी ने सभी बरलेवी मदरसों को निर्देश दिए हैं जिसमें स्वतंत्रता दिवस मनाने की बात को कही गई है लेकिन राष्ट्रगान गाने को मना किया गया है।
[ads-post]ऐसे करने के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। इससे पहले राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने सरकार के फैसले का बचाव करते हुए कहा था कि देश के तमाम नागरिक होली, दीपावली, ईद और लोहड़ी के त्यौहार मनाते हैं। वहीं, स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस को पूरा देश मनाता है। मदरसों को इससे अलग नहीं किया जाना चाहिये। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड के रजिस्ट्रार राहुल गुप्ता ने हाल में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के उपनिदेशक तथा राज्य के सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को भेजे गये आदेश में कहा है कि

No comments: