सुन्दर पिचाई मूलतः भारतीय ही है
इनका जन्म भारत में ही हुआ था, IIT खरगपुर में पढाई के बाद सुन्दर नौकरी के लिए अमरीका चले गए, 44 साल के सुन्दर अब गूगल के सीईओ है, और दुनिया के प्रभावशाली व्यक्तियों में से है।
भले ही आज अमरीकी है सुन्दर पिचाई पर भारत के लिए दिल में भाव तो होगा ही
एक कार्यक्रम के दौरान सुन्दर पिचाई ने अपने मूल देश भारत की जमकर तारीफ की
और भारत को विश्व के सबसे तेज लोगों का देश बताया
सुन्दर पिचाई ने कहा कि, भारत दुनिया का सबसे पुराना देश है, और भारत के लोग पुरे विश्व में अपनी छाप छोड़ने के लिए जाने जाते है
Source:http://www.dainikbharat.net/2017/01/ceo.html?
No comments:
Post a Comment