और इस कारण पूरी दुनिया में भारत की बदनामी भी हुई थी
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दिल्ली के एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा की, भारत कभी असहिष्णु था ही नहीं, छोटे मन वाले लोगों ने भारत को असहिष्णु बताया जिसके कारण भारत की बदनामी हुई
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा की, देश में वाद विवाद करना चाहिए, बहस करना चाहिए
और आपस में बहस करने के बाद समस्यायों का हल खोजना चाहिए, न की अपने ही देश को असहिष्णु बता देना चाहिए
आपको बता दें की राष्ट्रपति मुखर्जी 2 महीनो बाद रिटायर होने वाले है, और उन्होंने रिटायरमेंट से पहले असहिष्णुता वाली गैंग को फटकार लगा दी है
बता दें की दादरी में अख़लाक़ प्रकरण के बाद देश में बहुत सारे सेक्युलर और वामपंथी बुद्धिजीवी एक्टिव हो गए थे, और उन्होंने भारत को 1 घटना के बाद असहिष्णु बता दिया था
जिसके कारण पूरी दुनिया में भारत की छवि भी ख़राब हुई थी
भारत को असहिष्णु बताने वाले लोगों में न केवल सेक्युलर और वामपंथी बुद्धिजीवी थे, बल्कि मीडिया वाले और यहाँ तक की आमिर खान जैसे फ़िल्मबाजों ने भी भारत को असहिष्णु बताया था
आज इन्ही देशविरोधी असामाजिक तत्वों को राष्ट्रपति ने फटकार लगाई और उन्हें सलाह दी की
- अपने ही देश को गाली देने से अच्छा समस्या का हल खोजो
No comments:
Post a Comment