Monday 17 July 2017

ध्यान से देखे ये वही गांधी है जिसने 1993 हमले के दोषी याकूब मेमन के लिए दया याचिका दी थी

ये हाल किया था आतंकवादी याकूब मेमन ने मुंबई में लोगों का 
1993 में इस्लामिक आतंकियों ने मुंबई में एक के बाद एक कई धमाके किये थे 
200 से अधिक का कत्लेआम मचा दिया था, निशाने पर हिन्दू बाजार थे, आतंकी हिन्दुओ को अधिक से अधिक मारना चाहते थे 

दाऊद इब्राहिम से लेकर याकूब मेमन तक दर्जनों आतंकियों ने इस साजिश में अहम् रोल अदा किया था 
और इसी कारण भारत की सुप्रीम कोर्ट ने याकूब मेमन को फांसी की सजा दी थी 

लोगो के चीथड़े उड़ाए थे आतंकियों ने 
पर मोहनदास गाँधी के पोते गोपालकृष्ण गाँधी ने उसी दुर्दांत आतंकवादी याकूब मेमन के लिए दया याचिका राष्ट्रपति के पास भेजी थी 
उसे माफ़ कर देने की अपील की थी 



और आज ये शख्स, मोहनदास गाँधी का पोता इस देश का उपराष्ट्रपति बनना चाहता है, राज्यसभा का सभापति बनना चाहता है 
कांग्रेस पार्टी ने इसे अपना उम्मीदवार बनाया है, जो आतंकियों का कट्टर समर्थक है 

इतना ही नहीं ये गोपालकृष्ण गाँधी औरंगेजब का भी परम भक्त है, जब औरंगजेब रोड का नाम बदलकर अब्दुल कलाम के नाम पर रखा जा रहा था 
इसने उसका भी पुरजोर विरोध किया था 

भारत के दुश्मनो में प्रमुख है गोपालकृष्ण गाँधी, पर इसे अब भारत का उपराष्ट्रपति उमीदवार बनाया गया है 
बहुत से सेक्युलर लोग और सेक्युलर पार्टियां इसे वोट भी देंगी, और इस देश की जनता को इन तमाम सेकुलरों का इलाज करना है चुनावों में 

No comments: