Hey,
I just signed the petition "President of India: Campaign to Abolish Article 370" and wanted to see if you could help by adding your name.
Our goal is to reach 25,000 signatures and we need more support. You can read more and sign the petition here:
http://chng.it/KYqbNr5L5f
Thanks!
Subhash
खुलाशा
खबर वही,सोच नयी
Sunday, 17 February 2019
Thursday, 23 November 2017
Wednesday, 15 November 2017
Tuesday, 14 November 2017
मोहनदास गांधी का सगा बेटा हरिलाल उर्फ अब्दुल्ला, जिसके बारे में कुछ भी नही जानते आप
आज के जो गाँधी घूम रहे है, उदाहरण के तौर पर सोनिया गाँधी, मेनका गाँधी, राहुल गाँधी इत्यादि इनका मोहनदास गाँधी से कुछ लेना देना नहीं है, ये लोग नेहरू के वंशज है, गाँधी का डीएनए इनसे दूर दूर तक नहीं मिलता, गाँधी के परिवार से ये लोग नहीं आते, राजनीती के लिए इन्होने गाँधी नाम रखना शुरू कर दिया है, गाँधी के वंशज दूसरे लोग है जिन्हे देश ज्यादा नहीं जनता
आज हम आपको गाँधी के एक बेटे के बारे में बताएँगे, ये गाँधी का सगा बेटा था, अपना बेटा था, जिसका नाम न ही मीडिया लेती है और न ही कांग्रेस पार्टी, और ऐसा क्यों ये आज आप इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद समझ जायेंगे
हीरालाल गाँधी - ये गाँधी का सबसे बड़ा बेटा था, जिसका जन्म 1888 में हुआ था और मृत्यु 1948 में हुई थी, गाँधी के 4 बेटे थे जिसमे हीरालाल सबसे बड़ा था, अब इसी हीरालाल के बारे में हम आपको वो जानकारियां देंगे जो आपको नहीं है, हीरालाल होश सँभालने के बाद से ही इस्लाम के प्रति आकर्षित हो गया था, वो शुरू से कम उम्र की लड़कियों और लड़कों के प्रति बुरी दृष्टि रखता था, और अंततः हीरालाल ने इस्लाम अपना भी लिया, और उसने अपना नाम भी बदल लिया
इस्लाम अपनाने के बाद हीरालाल ने अपना नाम अब्दुल्ला रख लिया, और वो अब्दुल्ला के नाम से ही जाना जाने लगा, 1935 में हीरालाल से परेशान होकर गाँधी ने उसे एक पत्र लिखा था, वो पत्र आप नीचे देख सकते है
ये पत्र गुजराती में था, मोहनदास गाँधी ने अपने बेटे हीरालाल को लिखे इस पत्र में उसे डांट लगाई है और गाँधी हीरालाल को कह रहा है की, "मनु ने मुझे तेरे बारे में कई ख़राब बाते बताई है, मनु कहती है की तूने उसका कई बात बलात्कार किया है"
गाँधी ने अपने इस पत्र में गुजराती में "बलात्कार" शब्द का प्रयोग किया है, इसके अलावा भी गाँधी अपने बेटे को सुधर जाने, शराब छोड़ने की बातें लिख रहा है, आपकी जानकारी के लिए बता दें की गाँधी के बेटे को शराब की बहुत बड़ी लत थी, और 1948 में हीरालाल लिवर की बीमारी से ही मरा था, शराब से उसका लिवर ख़राब हो गया था
Saturday, 11 November 2017
Monday, 6 November 2017
आज़ाद भारत के इतिहास में अबतक के सबसे बेहतरीन PM है मोदी : थेरेसा मे
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे इन दिनों भारत की यात्रा पर हैं
थेरेसा मे ने आज प्रधानमंत्री मोदी और भारत की जमकर तारीफ की और कहा कि
"भारत अब बदल चुका है, भारत अब एक मजबूत देश है, ब्रिटेन के लिये भारत से अच्छे संबंध बेहद जरुरी है और ब्रिटेन हमेशा भारत का हर छेत्र में पार्टनर बनकर रहना चाहता है"
इसके आगे ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि, "1947 के बाद से ही भारत एक आज़ाद देश है और जहाँ तक मेरी समझ है, तो मैं कह सकती हूँ की आज़ाद भारत के इतिहास में नरेंद्र मोदी भारत के सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री है"
ब्रिटिश प्रधानमंत्री भारत के 3 दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुची हुई हैं, बता दें कि थेरेसा मे जुलाई में ब्रिटेन की
प्रधानमंत्री बनी थी
और यूरोप के बाहर उन्होंने सबसे पहले भारत की यात्रा की
थेरेसा मे ने भारतीय छात्रों और ब्रिटेन में काम कर रहे भारतीयों की भी जमकर तारीफ की
जहाँ उन्होंने भारतीय छात्रों को मेधावी बताया वहीँ, ब्रिटेन में काम ककर रहे भारतीयों को बेहद मेहनती बताया
थेरेसा मे ने भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिसद में परमानेंट सीट का भी समर्थन किया है
और कहा है कि, ब्रिटेन हमेशा भारत का सुरक्षा परिषद् में समर्थन करता रहेगा।
थेरेसा मे ने आज प्रधानमंत्री मोदी और भारत की जमकर तारीफ की और कहा कि
"भारत अब बदल चुका है, भारत अब एक मजबूत देश है, ब्रिटेन के लिये भारत से अच्छे संबंध बेहद जरुरी है और ब्रिटेन हमेशा भारत का हर छेत्र में पार्टनर बनकर रहना चाहता है"
इसके आगे ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि, "1947 के बाद से ही भारत एक आज़ाद देश है और जहाँ तक मेरी समझ है, तो मैं कह सकती हूँ की आज़ाद भारत के इतिहास में नरेंद्र मोदी भारत के सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री है"
ब्रिटिश प्रधानमंत्री भारत के 3 दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुची हुई हैं, बता दें कि थेरेसा मे जुलाई में ब्रिटेन की
प्रधानमंत्री बनी थी
और यूरोप के बाहर उन्होंने सबसे पहले भारत की यात्रा की
थेरेसा मे ने भारतीय छात्रों और ब्रिटेन में काम कर रहे भारतीयों की भी जमकर तारीफ की
जहाँ उन्होंने भारतीय छात्रों को मेधावी बताया वहीँ, ब्रिटेन में काम ककर रहे भारतीयों को बेहद मेहनती बताया
थेरेसा मे ने भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिसद में परमानेंट सीट का भी समर्थन किया है
और कहा है कि, ब्रिटेन हमेशा भारत का सुरक्षा परिषद् में समर्थन करता रहेगा।
Subscribe to:
Posts (Atom)